Tuesday, August 22, 2017

नए आसमान से क्या मांगें

नए आसमान से क्या मांगें
उसके नए होने से ही दिल सम्हल जाता है
युगों से टंगा ये आसमान
कुछ कदम चलो बदल जाता है
हमारा दिल भी अजीब है
जो सम्हल जाता है।


4 April 2017

कुछ गहरा जियें

जीवन का कुछ कारोबार चले
इक सड़क से लम्बे लम्हे मे
इक डूबते से वैराग्य में
सिर्फ होठों पर ठिठकती
इक झीनी हंसी में
कुछ वेदना ढूंढे


अजीब असमंजस
सस्ती ख़ुशी समझ नहीं आती
दर्द का शूल विस्मृत
इक उदास सांस में
एक छिछली सन्तुष्टि के घूँट में
इक इठलाते अल्प विराम में
कुछ वेदना ढूंढे।
कुछ गहरा जियें

गंगा के ठंडे विस्तार सी
कोई गहरी ख़ुशी
खालिस चमकते नीले अंधरे सा
कोई गहरा दर्द
ऊपर ऊपर बहुत जिये
अब डूब कर भी जियें।

19 April 2017

कविता ज़िद भी है

मन के सूखते शमशान
छटपटा कर कुरेदो तो
कविता लिख तो जाती है

अपने अखड़पन में कमज़ोर
अपनी चोटों से तपी
किसी फ़क़ीर के अय्याश लम्हे सी
किसी हारे कुलीन के आख़री दान सी
नशे में हारी मर्यादा सी
लिख तो जाती है 


कविता अगर लत है, लहर है, भरम है
तो ज़िद भी है

7 January 2017

शायरी- एक भूला सा दर्द

धमनियों में धूप सा बहता
पलकों के पीछे जमा
एक भूला सा दर्द
अब अपना सा नहीं लगता


भूले रहते हैं
उन ख़ुशनुमा पराजयों की चुभन
स्तम्भित मौन
छिपा के रखी उन आवारागियों के संगीत

नहीं गुफ़्तगू होती अब
अपनी भूलों के कारवाँ से
ज़िद्दी सितमों के उन
संगमरमर से मुलायम अंधेरों से

कुछ मरती इन रंगीनियों ने मायूस करदिया
कुछ हम भी सयाने हो चले
शायरी को आवाज़ देने का मन तो करता है
पर ऐसे हसीन गुनाह हो जाते हैं, किए नहीं जाते

13 January, 2017

सामान्य का सम्मोहन

कभी रुक कर देखो
तिलस्मी रोमानियत की ख़ुमारी के झुरमुटे को थोड़ा हटा कर ,
दिखेगा...
छोटे सच सा सलोना
सामान्य का सम्मोहन

शायर का काम है उड़ना
कहीं लुट जाना
किसी गुनाह को जी कर अमीर कर देना
मगर
एक कुफ़्र ये भी करके देखो ....
एक उम्र से तराशी
घुले मौन सी शक्ति
नदी सी उदार
भीतर तक तृप्त
शाम के सूरज सी थकी मुस्कुराहट को पढ़ के देखो
उसमें बैठा
सामान्य का सम्मोहन

उन साझा समझौतों से पुख़्ता
ख़ुद के दर्द को नींव में दबा कर
साँस लेता , हँसता
हज़ारों परिकथाओ से गहरा
रोज़मर्रा की सच्चाई से बना प्रेम
उफ़ ये सामान्य का कभी ना दिखने वाला सम्मोहन

15 Feb, 2017

होने चाहिए कुछ घोंसले

वक़्त की खुरदुराहट
महज़
सपनों की मौत का सबब नहीं होनी चाहिए

बनने चाहिए कुछ घोंसले
जहाँ रह सके
शायरी


कुछ सिगरेट के धुएँ से
चाय के धब्बों से बने
अड्डे...
जहाँ रह सके
महफ़िल

उम्र सिर्फ़ झुकाए
उलझन सिर्फ़ उलझाए
प्यार सिर्फ़ डराए
नशा सिर्फ़ गिराए ...

ऐसे में
होने चाहिए कुछ
घोंसले
अड्डे
जहाँ रह सकें
कुछ सहमी सी हसरतें।

June 13, 2017

कई तुम घिर आते हो ख़ालीपन में

किसी सुस्त से मुहल्ले से
एक जैसे पर अलग अलग आवाज़ों से बने
कई मकान होते हैं
ख़ालीपन में

रिसता सा अकेलापन
और उसके छिटके से संगीत
कई भूले रेगिस्तान होते हैं
ख़ालीपन में

जमीं शिकायतों से
धड़कते गुनाहों से
कई फिसलते ठहराव होते
ख़ालीपन में

ये बरसता है
हसरतों की तरह
रिश्तों की तरह उगते
कई उधार होते हैं
ख़ालीपन में

आदत बन गयी दोस्तियों से
ख़ुद से की गई कई बेवफ़ाइयो से
कई टूटे मज़ार होते हैं
ख़ालीपन में

क्या ख़ूब है तुम्हारा न होना
कई तुम घिर आते हो
ख़ालीपन में

11 June, 2017

खनकती चुभन तुम्हारे न होने की

जैसे बरसती हो
बेनाम बे आवाज़ बारिश
किसी भूले सागर के
धुँधले कोने में

जैसे फैलती हो
अनमनी सी कस्तूरी
किसी अनछुए जंगल के
कँवारे सन्नाटे में

जैसे सुलगती हो
पराई सी चाँदनी
किसी अनजान आकाशगंगा के
मौन झूलते अकेलेपन में

वैसे ही तुम्हारा न होना
भर देता है मुझे
उस बिना जिए ख़ालीपन की
खनकती चुभन से

12 May, 2017