Saturday, August 18, 2018

कभी न थमने वाली अपूर्णता

एक ठहरी हुई सी अनंत प्यास
उसमें झूलते कुछ बिना जिए सपने
अमूर्त क़ैद 


एक कभी न थमने वाली अपूर्णता की
तरस
जो सिलती एक बेआवाज़ गूँज
बे पता आवारा हसरतें 


गर्म हवा से बनी सुनसान सड़कों सी
अजब मौजूदगी
बड़बड़ाती सोच ढलते सकून की 


ये उत्सव है ख़ाली दरारों का
ये संगीत है चुभते ख़ाली पन का
इसमें थिरकता मौत का अट्टहास ही तो है
सनद जीवन के कंगाल पूरेपन की


6 July, 2018

Wednesday, May 9, 2018

जीवन ही तो है

काले सन्नाटों से बना 
एक साँस लेता खालीपन 
सुप्त शांत शून्य 
पर है तो जीवन 

सूखी प्यास से तर  
हसरतों के ठूंठों से बना 
उम्र का दरख्त 
पर है तो जीवन 

यादों के पिघलते दर्द 
हताशाओं का बिखरता पागलपन 
महत्वाकांक्षाओं के बहते बंजर 
पर है तो जीवन 

प्रश्नचिन्ह बन ताकते सपने 
झीने वजन बुझते अरमानो के  
तैर जाती है रोती सी चांदनी 
पर है तो जीवन ही 

ये शुष्क पुलिंदे पराजयों के 
फुसफुसाते मर्सिये पलायन के 
पर 
उत्सव तो है 
जिजीविषा लपकती है 
सारे अंधेरों के रेशम 
पठारों के  संगीत 
और लुटने के गीत 
जीवन ही तो है. 

Wednesday, February 21, 2018

साझेपन की गुदगुदी

साझेपन की एक गुदगुदी होती है
वो कुछ और न पाने की बड़ी महत्वाकांक्षा
वो लू से उड़ते दुःख
वो बेहद गहरे से जी ख़ुशियाँ
वो गुनगुनाती शिकायतै
वो क़ीमती समझौते
वो साथ चले क़दमों की पदचापें

वो साथ के सन्नाटों से बनी मिट्टी
जो बुन देती है एक ब्रह्माण्ड 
समय के उलझे पानी से गुँधकर 

वो साथ के  धुएँ से बनी छेनी
तराशती है पुराण 
उन पिघलते अहसासों के 

कोई पूरा तो किसी का नहीं होता है 
पर किसी से पूरा ज़रूर होता है
तुम हो तो 
एक बेहतर पूरापन मेरा है। 

एक रिश्ता अधिकारों का 
समझौतों का 
वक़्त का 
और उन ग़लतियों का 
जो ख़ुद की जाती हैं 
पर अकेले नहीं

एक कोना 
जहाँ अलगाव नहीं जाता
जहाँ रोने से डर नहीं लगता 
जहाँ हँसता है 
सामान्य का सम्मोहन 
जहाँ, 
ऐ मेरी हमसफ़र,
तुम हो

Feb 22, 2018





क्या बातें करते होंगे...

उस प्रेत प्रहर में
जब रात
अपनी नीरव सूनी 
नियति से समझौता कर लेती है 
जब अंधेरा
अपनी काली रेशमी आत्मा
में स्थिर हो लेता है 
जब बिना बसे जंगल
अपने बियाबान सपनों को
सोख सुखा लेते हैं 
तब दो बिसरे दरख़्त
अपनी झबरी समझ में
रात की नदी के सूखे अंधेरे में
क्या बातें करते होंगे?

Feb 13, 2018

गलते पल

दरिया सा बिछा
गूँज सा पिघला
दर्द सा बहता
सुरुर सा घुलता
पाप सा लरजता
टीस सा ख़ाली
ऊँघती धूप से बने
इन गलते पलों के
बेआवाज़ संगीत का
भरापूरा कारोबार

26 Jan 2018

एक ग़ज़ल

धुँधले दर्दों से छील कर
उकेरी एक पिघली सी ग़ज़ल
कुछ उदास कुछ नाराज़
टीस की भट्टी में जमीं बर्फ़ सी ग़ज़ल 
भूले सुर की थिरकती पीर
उड़ती सी राख सी ग़ज़ल
प्यास के जलते सिलसिले
गर्म रेत की नदी सी ग़ज़ल 
अनाम कोनो की बेआवाज़ बारिश
किसी बेवजूद टापू पर कोंधती सी ग़ज़ल 
आवारा लमहों का सुलगता ख़ुमार
किसी बिना जिए पाप सी ग़ज़ल 
हारी सी एक धड़कन का इसरार
ख़ुद से एक बेतकल्लुफ़ शिकायत सी ग़ज़ल

25 Nov, 2017