Thursday, March 31, 2022

गुम सी हो गयी ग़ज़ल

 

गुम सी हो गयी ग़ज़ल
बुरा तो ये
कि
बुरा भी नहीं लगता

दिल  तो आज भी छिलता होगा
खनकती बारिशें आज भी भिगोती होंगी
रागों का सन्नाटा आज भी भरता होगा चाँद पर कई सागर

ये दर्द
ये उन्माद
ये आह्लाद
थकाता तो है
छलक कर बहता नहीं है

कविता उफनते देखी थी
कुंठा, अपमान, प्रेम और
भूखी मुलायमियत के बाज़ार में

कविता मरते भी देखी थी
संतुष्टि, व्यस्तता और
पठार होते चेतन पर

जो नहीं देखा था
वो था
रंगों का रंगत खो देना
सपनों का गफ़लत खो देना
पाप की मादकता का फीका पड़ जाना

आत्मा में  आदतों के रेगिस्तान कब झबरे होने लगे
प्यार की अधपकी मिट्टी का आवारापन कब विनीत स्थापत्य बन गया
नयी चौंकाती खोजें रोज़मर्रा जैसा ठहराव कब से देने लगीं
हृदय की वीरान बांबी के कुलबुलाते सर्प  कब से सभ्य हो गए

ब्रह्मांड के बाहर से जब भी देखता हूँ
उत्सव अवसाद खामोशी और आकर्षण के प्रेत वैसे ही मदनोत्सव मनाते दिखते हैं

उलझन सी मेरे होने की सच्चाई में भी  
सूत्र,  दंशहीन गफ़लत  और आदत मेला तो लगाए रखेंगे 

पर

ग़ज़ल गुम हो गयी है
और
बुरा तो ये
कि
बुरा भी नहीं लगता ।

31 मार्च 2022

No comments:

Post a Comment