Thursday, March 31, 2022

कभी रहते थे एक महल में

 

कभी रहते थे एक महल में
शायद आज भी रहते हैं
पर फिर मेरा ये घर मुझ से बात क्यों नहीं करता
क्यों इसकी हमेशा सोंधी रहने वाली दीवारें
पिघलते नशे के ग़ीलेपन को छोड़
सूखे लावे के टापू जैसी महसूस होती हैं

शून्य सघन पाप सा चुभता ये महल
सपाट दिनचर्या का थका आश्रय कब बन गया
एक पगलाई झुंझुलाई सी सुंदरता
आदतनुमा आराम में कब बदल गयी

चिंता होती है
अपनी किश्तों में मुरझाती आत्मा की
रोज़ एक नया कतरा मुर्दा मरुस्थल बन जाता है

और एक जीवन है
जो रोज़ छोटे होते इस मैदान को नया नवेला ब्रह्मांड मान
नयी बाज़ी लगाता है
डर है
कहीं समझदारी इस भरम पे भी भारी न हो जाए।


12 Aug 2020

No comments:

Post a Comment